विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

शिक्षाकर्मियों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है रमन सरकार : अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में शिक्षाकर्मी लगातर हड़ताल पर हैं.

शिक्षाकर्मियों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है रमन सरकार : अजीत जोगी
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में शिक्षाकर्मी लगातर हड़ताल पर हैं. प्रदेश में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है और ऐसे में सरकार का बयान कि संविलियन न हुआ है न होगा, अहंकारी राज हठ है. अजीत जोगी ने कहा, मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षाकर्मियों की संविलियन की जायज मांगों को नकार दिया गया है, जो अहंकारी राज हठ को इंगित करता है या फिर मुख्यमंत्री रमन सिंह लगभग 15 साल से शासन करते हुए ऊब चुके हैं. उनका संविलियन का विरोध शिक्षाकर्मियों के जख्मों पर मरहम लगाने के स्थान पर नमक मिर्च का तड़का लगाकर पुराने जख्मों को कुरेदने जैसा है.

पढ़ें: पूर्व कांग्रेसी नेता अजित जोगी की मांग, चिदंबरम की राज्यसभा सदस्यता रद्द हो

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अहंकारी बयान शिक्षाकर्मियों को और ज्यादा उत्तेजित और उद्वेलित करने वाला है जो भाजपा सरकार की परंपरागत असंवेदनशीलता को उजागर करता है. जोगी ने कहा है कि शिक्षाकर्मियों के इस साहसिक संघर्ष में वह उनके साथ हैं तथा अगले वर्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सत्ता में आते ही उनकी संविलियन की जायज मांग को पूरा किया जाएगा.

VIDEO: मैं मजबूर होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ रहा हूं : अजीत जोगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com