देश भर में आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर देश भर में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. हालांकि देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरह की राखियां लोगों का इंतजार कर रही हैं. कहीं सोने-चांदी की राखियां (Gold Silver Rakhi) लोगों की पसंद बनी हैं तो कहीं पर पीएम मोदी (PM Modi) के चेहरे वाली राखी पसंद आ रही हैं. इन्हें खरीदने के लिए बाजारों में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में ज्वैलरी शाॅप्स पर बड़ी संख्या में लोग राखी खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं, यहां पर सोने और चांदी से बनी राखियों की बेहद मांग देखी जा रही है.
एक जौहरी राकेश रोकड़े ने बताया कि हम सोने, चांदी और मोदी से बनी राखियां लेकर आए हैं, उन्होंने बताया कि इन राखियों को ब्रेसलेट की तरह भी पहना जा सकता है. हमें ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
Maharashtra: Jewellery shops in Nagpur witness high demand in sale of rakhis made of gold, silver & stones
— ANI (@ANI) August 21, 2021
We've come up with rakhis made of gold, silver, pearl, etc which can also be worn like bracelets. We received great response from customers: Rajesh Rokde, a jeweller(21.08) pic.twitter.com/jxfRAGchs9
रक्षाबंधन पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कलाकार स्ट्रीट पर भी राखियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. यहां पर पीएम मोदी के चेहरे वाली राखी एक बार लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचती है.
Happy Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Raksha Bandhan
यहां बाजार में कई तरह ही राखियां हैं, जिमें पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के चेहरे वाली राखियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. राखी खरीदने दुकान पर पहुंचे एक ग्राहक सरबोनी भट्टाचार्य ने कहा कि मैं पीएम मोदी के चेहरे वाली राखी खरीद रही हूं.
West Bengal: Locals in Kalakar Street,Kolkata purchase rakhis with PM Modi's face printed on them
— ANI (@ANI) August 21, 2021
There are new varieties of rakhis in market here incl rakhis with PM Modi's &CM Mamata Banerjee's faces. I'm buying rakhis with PM Modi's face: Sarboni Bhattacharya,a customer y'day pic.twitter.com/qq1gpGh2e1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं