विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2021

Happy Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2021 Images: देशभर में आज रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन का त्योहार बहन-भाई के रिश्ते का प्रतीक है.

Happy Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan quotes in Hindi: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज
नई दिल्ली:

Raksha Bandhan 2021 Images: देशभर में आज रक्षा बंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2021) मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन का त्योहार बहन-भाई के रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र (Rakhi 2021) बांधती है और भाई बहन को उपहार देता है. साथ ही बहन की रक्षा करने का भी वचन देता है. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल राखी (Rakhi) का यह त्योहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में आप भी अपने भाई बहन को इन मैसेज (Raksha Bandhan quotes in hindi) के साथ रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दें. आप चाहें तो अपने व्हॉट्स एप या फिर फेसबुक पर भी ये मैसेज शेयर कर सकते हैं.

Raksha Bandhan 2021 Wishes and Messages: 

सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्यौहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2021

476d2vkg

याद है हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2021

ag3epm9o

आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी !!
Happy Raksha Bandhan 2021

m1c67028

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
Happy Raksha Bandhan 2021

kb0a0j8o

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
Happy Raksha Bandhan 2021

60t6b8do

वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना,
पर एक चीज़ जो इन सबसे खास है...
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
Happy Raksha Bandhan 2021

l32rii18

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना,
वो हमारा लड़ना-झगड़ना, तेरा रूठना और फिर मेरा मनाना,
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Happy Raksha Bandhan 2021

bbjh5jn

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2021

2hntqkno

बहना ने भाई की कलाई पे प्‍यार बांधा है,
रेशम की एक छोर से सारा संसार बांधा है
राखी की अनेक शुभकामनाएं !!
Happy Raksha Bandhan 2021

ahbe62po

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको "रक्षाबंधन" का त्योहार!!
Happy Raksha Bandhan 2021

5iou7lpo

रक्षाबंधन का त्‍योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !!
Happy Raksha Bandhan 2021

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षाबंधन, रक्षाबंधन 2021, Raksha Bandhan, Raksha Bandhan 2021, Happy Raksha Bandhan 2021
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com