राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर उत्तराखंड भूकंप त्रासदी का मजाक बनाने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन पर उत्तराखंड भूकंप त्रासदी का मजाक बनाने और स्वतंत्रता संघर्ष का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के 'भूकंप' वाले बयान पर तंज कसा था. प्रधानमंत्री ने सोमवार देर रात आए भूकंप को लेकर पीड़ितों से सहानुभूति व्यक्त करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'आखिरकार भूकंप आ ही गया.' उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं सोच रहा था कि आखिर भूकंप क्यों आया. कोई तो कारण होगा कि धरती मां इतनी रूठ गई होगी.' पीएम मोदी ने कहा, 'जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है, तब मां ही नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब भूकंप आता है.'
पीएम के इस बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड त्रासदी का मजाक बनाया और स्वतंत्रता संघर्ष का अपमान किया, लेकिन विपक्ष के सवालों का उनके पास जवाब नहीं है.' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की सर्जरी वाली टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'नीम हकीम जान को खतरे में डाल देता है.'
पीएम के इस बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड त्रासदी का मजाक बनाया और स्वतंत्रता संघर्ष का अपमान किया, लेकिन विपक्ष के सवालों का उनके पास जवाब नहीं है.' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की सर्जरी वाली टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'नीम हकीम जान को खतरे में डाल देता है.'
प्रधानमंत्री के भाषण के लिए कांग्रेस ने भी उन पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि त्रासदी का उपहास कर वह उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं. जब प्रधानमंत्री की भाषा व्यंग्यात्मक हो और भूकंप का मजाक उड़ाती हो तो सांसदों को महसूस हुआ कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं.'नीम हकीम खतरा-ए-जान https://t.co/NAN2KJ3T1k
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 7, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं