विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

'जौने धरती पर हनुमान जी कालनेमि के बध किए रहे...' : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा देते हुए भोजपुरी में बोले PM

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे.

'जौने धरती पर हनुमान जी कालनेमि के बध किए रहे...' : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा देते हुए भोजपुरी में बोले PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का मंगलवार को उद्घाटन किया. एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की. 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा. 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में शुरू किया. उन्होंने कहा, 'जौने धरती पर हनुमान जी कालनेमि के बध कि किए रहे उ धरती के लोगन के हम पांव लागित है (जिस धरती पर हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था, उस धरती के लोगों के मैं पांव छूता हूं.)'

22,500 करोड़ रुपये में रिकॉर्ड वक्त में बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, जानें 10 बड़ी खासियतें

पीएम मोदी ने कहा, '1857 के लड़ाई मा इहां के लोग अंग्रेजन के छठी के दूध याद देवाई दे रहें। ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा. (1857 की लड़ाई में यहां के लोगों ने अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिला दिया था. इस धरती के कण-कण में स्वतंत्रता संग्राम की खुशबू है.)'

साथ ही उन्होंने कहा, 'कोइरिपुर के युद्ध भला के भुलाई सकत हये. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सौगात मिलत बा, जेके आप सब बहुत दिन से ओगरत रहिन. आप सभई के बहुत-बहुत बधाई.( कोइरिपुर का युद्ध भला कोई भूल सकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात मिल आपको मिल रही है, जिसका इंतजार आपको बहुत दिन से था. आप लोगों को इसकी बहुत-बहुत बधाई.)'

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा, 'पूरी दुनिया में यूपी के लोगों की सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेह हो, वह आज सुल्‍तानपुर में आकर यह सामर्थ्‍य देख सकता है. तीन चार साल पहले जहां पर जमीन थी, वहां से आज एक्‍सप्रेसवे गुजर रहा है. जब मैंने2018 में इसकी आधारशिला रखी थी तो नहीं सोचा था कि इसी पर मैं विमान से उतरूंगा. यह एक्‍सप्रेसवे संकल्‍पों की सिद्धि का जीताजागता प्रमाण है , यह यूपी की शान है. उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को ‘माफियावाद' और गरीबी के हवाले कर दिया था, भाजपा सरकार अब विकास का नया अध्याय लिख रही है. इस एक्‍सप्रेसवे बनने से अवध, पूर्वांचल के साथ साथ बिहार के लोगों को भी लाभ होगा.'

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर बोले PM, यह UP के विकास का एक्सप्रेसवे है

साथ ही पीएम मोदी ने कहा, बिहार से दिल्‍ली आना अब आसान हो जाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे की विशेषता यही नहीं है कि यह यूपी के कुछ खास जिलों को जोड़ेगा, इसकी विशेषता यह है कि यह लखनऊ से उन स्‍थानों को जोड़ेगा जहां विकास की बहुत अधिक संभावना है. यह एक्‍सप्रेसवे भविष्‍य में लाखो करोड़ो के उद्योगों को यहां लाने का साधन बनेगा.यह एक्‍सप्रेसवे गरीबों, मध्‍य वर्ग और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com