विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

प्रधानमंत्री आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. गुजरात में वे कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की सालाना बैठक में भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कच्छ जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. गुजरात में वे कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की सालाना बैठक में भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कच्छ जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

मोदी की यात्रा कच्छ जिले में कांडला पोर्ट की विभिन्न परियोजनाओं के लिए उनकी ओर से आधारशिला रखे जाने और कुछ के उद्घाटन से शुरू होगी. इसके बाद वह गांधीधाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगेय

शाम के वक्त वह भचउ में एक पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. कच्छ क्षेत्र के लिए नर्मदा शाखा नहर पर इसका निर्माण किया गया है. प्रधानमंत्री भचउ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू करुंगा, जिस दौरान मैं कच्छ और गांधीनगर में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा.’ 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं कांडला बंदरगाह पर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखूंगा और गांधीधाम में एक जनसभा को संबोधित करुंगा.’ 

मोदी ने ट्वीट किया, ‘कच्छ की मेरे दिल में बेहद खास जगह है. यह शानदार लोगों और लचीलेपन की उल्लेखनीय भावना से युक्त है.’ उन्होंने कहा, ‘2001 के भूकंप की वजह से अविश्वसनीय तबाही झेलने के बाद कच्छ आज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते जिलों के तौर पर जाना जाता है.’

गुजरात में 26 जनवरी, 2001 को आए भीषण भूकंप के दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. भूकंप से कच्छ जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
प्रधानमंत्री आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com