
शरद यादव ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति पद के चुनाव में सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय करने के विपक्ष के प्रयासों के बीच जदयू के नेता शरद यादव ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे दो नेताओं के बीच सामान्य मुलाकात बताया लेकिन सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने की दिशा में विपक्षी दलों के प्रयासों के चलते यह मुलाकात मायने रखती है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए शरद यादव के नाम की भी चर्चा चलती रही है.
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से सहमति से उम्मीदवार तय करने के लिए पिछले माह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की जो बैठक बुलाई थी उसमें आम आदमी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया था.
तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पिछले महीने केजरीवाल से मुलाकात की थी लेकिन दोनों पक्षों ने कहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई.
पंजाब में आप के 20 विधायक, दिल्ली में 66 विधायक और लोकसभा में चार सांसद हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा.
(इनपुट भाषा से)
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए शरद यादव के नाम की भी चर्चा चलती रही है.
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से सहमति से उम्मीदवार तय करने के लिए पिछले माह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की जो बैठक बुलाई थी उसमें आम आदमी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया था.
तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पिछले महीने केजरीवाल से मुलाकात की थी लेकिन दोनों पक्षों ने कहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई.
पंजाब में आप के 20 विधायक, दिल्ली में 66 विधायक और लोकसभा में चार सांसद हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं