विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

...और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों की ली क्लास

...और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों की ली क्लास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बीजेपी सांसदों की क्लास ली है। पार्टी सांसदों की एक बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से पूछा है कि क्या वे सरकार के काम को जनता तक ले जा रहे हैं। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पूछा क्या जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं?

बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने मुद्रा बैंक का लाभ उठाया। करीब इतने ही लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए, क्या ये बातें लोगों के बीच में बताई गईं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सांसद सरकारी योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचाएंगे तो लोगों को कैसे पता लगेगा कि सरकार क्या कर रही है? इस बैठक में यह तय हुआ था कि अब ऊर्जा उत्सव मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आपने इस दिशा में कुछ काम किया है। क्या आप कुछ कर रहे हैं।

बता दें कि इस सरकार ने देश के कई उन गांवों में बिजली पहुंचाने के दावा किया है कि जहां पर आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी संसदीय दल, सांसदों की क्लास, Prime Minister Narendra Modi, BJP Parliamentary Meet, MPs Class
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com