
पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा अखिलेश सरकार पर निशाना...
लखनऊ:
पीएम मोदी ने यूपी के महाराजगंज में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अखिलेश यादव का काम नहीं कारनामे बोलते हैं. पीएम ने कहा कि यह चुनाव भाई-भतीजावाद से मुक्ति का और सबको समान अवसर मिले इसके लिए है. यह चुनाव भेदभाव की रेखाओं को मिटाने वाला चुनाव है. अखिलेश यादव पर कटाक्ष करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लिया. यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में जिंदगी बहुत छोटी होती है और कब मर जाए कोई भरोसा नहीं है. यह मैं नहीं कह रहा है और ना यमराज की कोई चिट्ठी आई है, यह खुद यूपी सरकार की साइट कहती है. यूपी की हालत अफ्रीका में सहारा के रेगिस्तान जैसी है. अब मेरा भाषण पूरा होते ही अफसरों पर गाज गिरेगी
पीएम ने यूपी सरकार की वेबसाइट का जिक्र किया, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पीएम के भाषण के बाद भी इस वेबसाइट पर वही जानकारी नजर आई. इसमें कहा गया है कि राज्य के सारे सामाजिक सूचक बताते हैं कि ये 16 बड़े राज्यों में 13वें या 14वें स्थान पर है. उत्तर प्रदेश में जीवन छोटा और अनिश्चित है. औसत आयु के हिसाब से यूपी अफ्रीका के सहारा के देशों जैसा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी कहते हैं कि जब देश आगे बढ़ रहा था तो उस समय नोटबंदी करके देश की गति को चौपट क्यों कर दिया. लेकिन देश ने देख लिया है कि हार्वर्ड और हार्डवर्क में क्या फर्क होता है. एक तरफ वो हैं जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बात करते हैं और एक तरफ ये गरीब का बेटा है तो हार्डवर्क से देश की इकोनॉमी बदलने में लगा है. देश ने देख लिया है कि हार्वर्ड वालों की सोच क्या होती है और हार्ड वर्क वालों की सोच क्या होती है.
पीएम ने यूपी सरकार की वेबसाइट का जिक्र किया, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पीएम के भाषण के बाद भी इस वेबसाइट पर वही जानकारी नजर आई. इसमें कहा गया है कि राज्य के सारे सामाजिक सूचक बताते हैं कि ये 16 बड़े राज्यों में 13वें या 14वें स्थान पर है. उत्तर प्रदेश में जीवन छोटा और अनिश्चित है. औसत आयु के हिसाब से यूपी अफ्रीका के सहारा के देशों जैसा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी कहते हैं कि जब देश आगे बढ़ रहा था तो उस समय नोटबंदी करके देश की गति को चौपट क्यों कर दिया. लेकिन देश ने देख लिया है कि हार्वर्ड और हार्डवर्क में क्या फर्क होता है. एक तरफ वो हैं जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बात करते हैं और एक तरफ ये गरीब का बेटा है तो हार्डवर्क से देश की इकोनॉमी बदलने में लगा है. देश ने देख लिया है कि हार्वर्ड वालों की सोच क्या होती है और हार्ड वर्क वालों की सोच क्या होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी सरकार, नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव, यूपी सरकार की वेबसाइट, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Polls 2017, Akhilesh Yadav, Narendra Modi