विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'रूर्बन' मिशन लॉन्च किया, कहा 2020 तक 5 करोड़ आवास का लक्ष्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'रूर्बन' मिशन लॉन्च किया, कहा 2020 तक 5 करोड़ आवास का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में रविवार को महत्वाकांक्षी स्मार्ट विलेज प्रजोक्ट रूर्बन मिशन को लॉन्च किया। इससे पहले पीएम मोदी ने रायपुर में सत्य साई हार्ट अस्पताल में सत्य साई की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का 2020 तक पांच करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए जरूरी है कि राज्य सरकार भी इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और वेकैन्या नायडू भी माजूद थे।

कार्यक्रम में पीएम ने बताया कि अंग्रेज़ी के रूरल (ग्रामीण) और अर्बन (शहरी) शब्दों को मिलाकर रूर्बन बना है। उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के ज़रिए उनका मकसद शहरों और गांव के सर्वोच्च गुणों को आपस में मिलना है। गांव की जीवटता को शहरों की सुविधाओं से मिलाने की कोशिश है रूर्बन। पीएम ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि भारत का आर्थिक विकास सिर्फ शहरों से मुमकिन नहीं है। इस मिशन के जरिए गांव को विकास का केंद्र बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा जाएंगे जहां बारगढ़ में वह एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक आयोजन में शामिल होंगे जिसके बाद वह वाराणसी रवाना हो जाएंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, Prime Minister Narendra Modi, Chattisgarh, West Bengal, Odisha