विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2020

पुंछ के एक मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, गिरफ्तार चार संदिग्धों से छह ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार रात मेंढर सेक्टर में बसूनी के निकट वाहन तलााशी का अभियान चलाया. इस दौरान एसओजी ने दो भाइयों--मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल को हिरासत में लिया. दोनों गलहुटा गांव के रहने वाले हैं.

पुंछ के एक मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, गिरफ्तार चार संदिग्धों से छह ग्रेनेड बरामद
संदिग्धों के पास से वीडियो मिले, जिसमें ग्रेनेड हमला करना सिखाया गया है. (प्रतीकात्मक)
पुंछ:

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने एक मंदिर पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे छह ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार को इस साजिश का खुलासा किया. इस मामले में अभी औऱ गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पुंछ के एसएसपी रमेश कुमार अंग्राल ने कहा कि शनिवार रात करीब आठ बजे मेंढर सेक्टर में बसूनी के निकट वाहन तलााशी का अभियान चलाया गया. इस दौरान एसओजी ने 49 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर दो भाइयों--मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल को हिरासत में लिया. दोनों गलहुटा गांव के रहने वाले हैं. बसूनी में 49 राष्ट्रीय राइफल्स के बटालियन मुख्यालय में इनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में पाया गया कि मुस्तफा को एक पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया था.

इन संदिग्ध आतंकियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन दोनों ने खुलासा किया कि उन्हें अरी गांव में एक मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा गया है. उनके मोबाइल में एक वीडियो मिला है जिसमें बताया गया है कि ग्रेनेड का इस्तेमाल कैसे करना है. तलाशी के दौरान उसके घर से छह ग्रेनेड और जेएंडके गजनवी फोर्स के कुछ पोस्टर बरामद किए गए. दो और संदिग्ध बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप डाबी गांव से गिरफ्तार किए गए. एसएसपी के अनुसार तलाशी अभियान जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com