विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

एक साल में पहली बार घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने बड़े इजाफे के बाद की गई कटौती

कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में गिरावट के चलते यह कटौती की गई है. इससे पहले 20 मार्च 2020 को पेट्रोल-डीजल के दाम आखिरी बार कम किए गए थे, लिहाजा एक साल में पहली बार दाम नीचे आए हैं.

एक साल में पहली बार घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने बड़े इजाफे के बाद की गई कटौती
Petrol-Diesel Rate Cut : आम आदमी को बड़ी राहत का इंतजार
नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Down) में कई माह तक बढ़ोतरी के सिलसिले के बाद करीब 24 दिनों से कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन बुधवार को पहली बार 2021 में आम आदमी ने राहत की सांस ली, जब दाम नीचे आए. बुधवार को  पेट्रोल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल  में 17 पैसे की कटौती हुई है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में गिरावट के चलते यह कटौती की गई है. इससे पहले 20 मार्च 2020 को पेट्रोल-डीजल के दाम आखिरी बार कम किए गए थे, लिहाजा एक साल में पहली बार दाम नीचे आए हैं.

तेल विपणन कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है. राजधानी में अब डीजल का भाव 81.30 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले 81.47 रुपये था. राज्यों में वैट की अलग दरों और परिवहन लागत के आधार पर देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर होता है. इन उत्पादों की कीमतों में इस साल यह पहली कटौती है. अंतिम बार कीमतें 16 मार्च 2020 को घटाई गई थीं. 

1 साल में 21 रुपये पेट्रोल बढ़ा, डीजल 19 रुपये
पिछले एक वर्ष में पेट्रोल में रिकॉर्ड 21.58 रुपये और डीजल के दाम में 19.18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गई थी. हालांकि फरवरी के आखिरी से दाम स्थिर बने हुए थे.

कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट
मुंबई में बुधवार को पेट्रोल 97.57 रुपये से घटकर 97.40 रुपये प्रति लीटर हो गई. जबकि डीजल 88.60 रुपये से घटकर 88.42 रुपये हो गया. कोलकाता में पेट्रोल 91.18 रुपये और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 86.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में फरवरी के बाद से कच्चे तेल की कीमत में 5-6 फीसदी की गिरावट आई है. इससे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को और राहत मिल सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: