Business | Edited by: तूलिका कुशवाहा |बुधवार मई 25, 2022 08:53 AM IST Petrol, Diesel Price Today : एक्साइज ड्यूटी के बाद दिल्ली में पेट्रोल आखिरकार 100 रुपये के नीचे आया है. वहीं, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में अब भी पेट्रोल 100 के ऊपर ही है. इन बड़े शहरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में बिक रहा है.