पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के प्राचार्य अमरकांत झा अमर के खिलाफ एक मरीज द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने पीटीआई से कहा, अमर मंगलवार देर रात से पीरबहोर पुलिस थाने में हिरासत में है और उनसे महिला मरीज द्वारा की गई शिकायत के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के बयान के आधार पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह इलाज के लिए त्वचा विशेषज्ञ अमर के मखनीआ कुआं इलाके में स्थित उनके घर में बने निजी क्लीनिक गई, तो उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया।
यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला ने रात में उनके घर के बाहर विरोध किया, जिस कारण वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। 24-वर्षीय मरीज झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली है। अमर हाल ही में प्रतिष्ठित पीएमसीएच के प्राचार्य बनाए जाने से पहले यहां अधीक्षक थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं