जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान फिर तोड़ा सीजफायर, इंटनेशनल बॉर्डर पर की फायरिंग 

सीमा की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान फिर तोड़ा सीजफायर, इंटनेशनल बॉर्डर पर की फायरिंग 

कठुआ में इंटरनेशनल बॉर्डर पर करोल मटराई और चंदवा में PAK ने गोलीबारी की (फाइल फोटो-एएनआई)

पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करोल मटराई और चंदवा में सीमा पार से गोलीबारी देर रात करीब 12.45 बजे शुरू हुई.

सीमा की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तड़के तीन बजे तक जारी रही लेकिन भारतीय पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गोलीबारी से सीमावर्ती इलाके निवासियों में दहशत फैल गई, जो अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में रात बिताने को मजबूर हुए.

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसा हमला नाकाम, लावारिस मिली IED से भरी कार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)