विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2021

ओमिक्रॉन बना अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की राह में अड़ंगा, फैसले की होगी समीक्षा

20 महीने से अधिक समय के लंबे अंतराल के बाद सरकार ने 26 नवंबर को घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय कामर्शियल यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा.

ओमिक्रॉन बना अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की राह में अड़ंगा, फैसले की होगी समीक्षा
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों को किया अलर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant ) अंतरराष्ट्रीय आवाजाही पर भारत में लगी रोक को पूरी तरह हटाने के फैसले की राह में रोड़ा बनता नजर आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका समेत कई अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत औऱ ब्रिटेन-बेल्जियम समेत छह से ज्यादा देशों में यह वायरस पहुंच जाने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. उसने 15 दिसंबर से विदेशी उड़ानों को पूरी तरह फिर शुरू करने के फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया है.

कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट, जानिए किन देशों ने लगाया अफ्रीकी देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध,कहां-कहां मिला 

मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा को दोबारा खोलने के निर्णय और विदेश यात्रियों (विशेषकर ‘जोखिम' श्रेणी में रखे गए देशों) की जांच और निगरानी की गाइडलाइन (SOP) की समीक्षा करने का फैसला किया. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अगुवाई में हुई बैठक में यह फैसला हुआ.यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के नए चिंताजनक स्ट्रेन 'ओमीक्रोन' के चलते की गई उच्चस्तरीय समीक्षा के एक दिन बाद हुई.

कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के अस्पताल हाई अलर्ट पर, एलजी ने दिए अहम आदेश

दरअसल, 20 महीने से अधिक समय के लंबे अंतराल के बाद सरकार ने 26 नवंबर को घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय कामर्शियल यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा, लेकिन इस बीच ओमिक्रोन वैरिएंट ने खतरे की घंटी बजा दी.गृह मंत्रालय ने कहा कि बैठक में ‘ओमीक्रोन' के मद्देनजर उपजे हालात पर चर्चा की गई. ऐसे में विदेशी यात्री सेवाओं को बहाल करने की तारीख पर दोबारा विचार किया जाएगा.

सरकार विदेश यात्रियों की जांच और निगरानी प्रक्रिया की एसओपी की भी समीक्षा करेगी. वायरस के सभी वैरिएंट की जीनोमिक सीक्वेंसिंग के साथ निगरानी को और मजबूत किया जाएगा. हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच प्रोटोकॉल की सख्त निगरानी के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा.

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से दुनिया भर में खलबली, केंद्र सरकार ने राज्यों को किया आगाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com