विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2021

कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के अस्पताल हाई अलर्ट पर, एलजी ने दिए अहम आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ कई जरूरी निर्देश दिए हैं.

कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के अस्पताल हाई अलर्ट पर, एलजी ने दिए अहम आदेश
कोरोना नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली में सतर्कता बढ़ी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका में पाया गया कोरोना नया वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. हर जगह वारयस के इस वैरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अब दिल्ली सरकार ने भी 'ओमिक्रॉन' को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ कई जरूरी निर्देश दिए हैं.

उपराज्यपाल ने जारी किए ये निर्देश

1. सार्वजनिक स्थानों और समारोहों में कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन कराना जरूरी होगा.

2. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी होनी चाहिए.

'ओमिक्रॉन' को लेकर सोमवार को डीडीएमए की बैठक में विशेषज्ञ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और हांगकांग आदि के यात्रियों को क्वारंटीन करने जैसे कदम उठाने पर फ़ैसला लिया जा सकता है.

बतातें चलें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे भारत में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानें बंद करें.

ट्विटर पर, मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि देश "बड़ी मुश्किल" के साथ कोरोनोवायरस महामारी से ऊपर उठा है और एक नए वैरिएंट को देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए "हर संभव प्रयास" करना चाहिए.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं माननीय पीएम से उन देशों से फ्लाइट बंद करने का आग्रह करता हूं जो नए वैरिएंट से प्रभावित हैं. बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है. हमें इस नए वैरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और दुनिया भर में कोरोनोवायरस की स्थिति के बारे में बात की. जिसमें उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने इसके प्रभाव और इससे प्रभावित देशों के बारे में भी बात की. इस नए वैरिएंट के मद्देनजर, पीएम मोदी ने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को कहा.

कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप, जानिए कितना है खतरनाक और भारत उठा रहा है क्‍या कदम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com