
सरकारी सूत्रों ने कहा है कि अब पुराने नोटों को नहीं बदला जाएगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बिल पेश किया
पुराने नोट मिलने पर दस हजार तक के जुर्माने का प्रावधान
9 नवंबर से 30 दिसंबर तक विदेश में रहे भारतीयों को नोट बदलवाने की छूट
सूत्रों के अनुसार आम लोगों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने का अब कोई मौका नहीं मिलेगा. कई लोगों के पास अब भी पुराने नोट निकल रहे हैं जिन्हें वे बदलवाना चाहते हैं. सरकार के मुताबिक लोगों को पर्याप्त मौका मिल चुका है. आरबीआई साफ कर चुका है कि 9 नवंबर से 30 दिसंबर तक विदेश में रहे भारतीयों को ही पुराने नोट बदलवाने की छूट है जबकि एनआरआई 30 जून तक ऐसा कर सकते हैं.
बताया जाता है कि बचत खातों से सप्ताह में 24000 रुपये निकालने की सीमा को खत्म करने पर आरबीआई जल्द फैसला लेगा. इस बीच सरकार ने आज लोकसभा में एक बिल पेश किया जिसमें पुराने नोट मिलने पर कुछ मामलों को छोड़कर दस हजार रुपये तक का जुर्माना करने का प्रावधान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध, केंद्र सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, लोकसभा, पुराने नोट मिलने पर जुर्माना, बिल, वित्त मंत्रालय, 500 And 1000 Notes Ban, Central Government, RBI, Loksabha, Punishment On Old Notes, Ministry Of Finance, Bill