लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में अब महज कुछ घंटे शेष हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनावी रैली में बड़ी घोषणा की है. केंद्रपारा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बीजेडी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी सीटें देगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजेडी पार्टी के लिए लोकसभा सीटों के आवंटन में महिलाओं के लिए 33 फीसदी कोटा की घोषणा की. इसका मतलब हुआ कि बीजेडी की पूरी सीट में से 33 फीसदी सीटें महिलाओं को दी जाएगी.
Odisha CM Naveen Patnaik in an election rally in Kendrapara announces 33% quota for women in allocation of Lok Sabha seats for the BJD party. (file pic) pic.twitter.com/7YCOsxLrkZ
— ANI (@ANI) March 10, 2019
इससे पहले ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिसवाल की बेटी एवं कांग्रेस नेता सुनीता बिसवाल शनिवार को सत्तारूढ़ बीजद में शामिल हो गईं. इससे महज दो दिन पहले ही कांग्रेस ने घोषणा की थी कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए ‘एक परिवार, एक टिकट' की नीति का सख्ती से पालन करेगी. सुंदरगढ़ जिला कांग्रेस की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता बिसवाल मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजद में शामिल हुईं.
नवीन पटनायक ने कहा, “मैं खुश हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिसवाल की बेटी श्रीमती सुनीता बिसवाल अपने समर्थकों के साथ हमारी पार्टी में शामिल हुईं. मैं उन सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं. मुझे यकीन है कि वे बीजद को और मजबूत बनाएंगे.” सुनीता ने कहा कि उन्होंने अपने ससुराल पक्ष के लोगों से सलाह-मश्विरा करने के बाद पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “क्योंकि मेरे पिता कांग्रेस में हैं, मैं पार्टी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.”
सुनीता ने कहा, “मैं महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के लिए नवीन पटनायक के कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रभावित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं सुंदरगढ़ के लोगों के लिए कुछ कर पाऊंगी. उन्होंने कहा कि वह बिना किसी शर्त के बीजद में शामिल हुई हैं और टिकट को लेकर पार्टी प्रमुख का जो कुछ भी फैसला होगा उसे स्वीकार करेंगी. बेटी के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमानंद बिसवाल ने कहा, “मेरी बेटी अपने फैसले लेने के लिहाज से काफी बड़ी हो चुकी हैं. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं कांग्रेस में ही बना रहूंगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं