
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में पांच दिनों दो आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत ने सक्रियता बढ़ा दी है। भारत ने बांग्लादेश से बात कर मामले में जांच के लिए सहयोग की पेशकश की है जिसे बांग्लादेश ने स्वीकार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि एनएसजी की चार सदस्यीय गुरुवार को ढ़ाका जा रही है। ये सभी बम निरोधक दस्ते के सदस्य हैं। ये वहां पर पिछले सप्ताह ढाका में हुए विस्फोट और आज के विस्फोट की जांच करेंगे। भारत सरकार के विशेष आदेश पर यह टीम जा रही है।
वहां पर जाकर विस्फोट कैसे हुआ, किन सामग्री का इस्तेमाल हुआ, इसकी छानबीन की जाएगी। ध्यान रहें ये टीम आतंक विरोधी कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेगी। बस अपनी रिपोर्ट बांग्लादेश सरकार और भारत सरकार को देगी। इसके जरिए जांच में काफी मदद मिलेगी।
आपको ये बता दें देश में जहां कहीं भी विस्फोट होता वहां पर छानबीन करने के लिए एनएसजी की टीम जाती है। एनएसजी के पास दुनियाभर में हुए बम विस्फोट का रिकार्ड भी है।
बताया जा रहा है कि एनएसजी की चार सदस्यीय गुरुवार को ढ़ाका जा रही है। ये सभी बम निरोधक दस्ते के सदस्य हैं। ये वहां पर पिछले सप्ताह ढाका में हुए विस्फोट और आज के विस्फोट की जांच करेंगे। भारत सरकार के विशेष आदेश पर यह टीम जा रही है।
वहां पर जाकर विस्फोट कैसे हुआ, किन सामग्री का इस्तेमाल हुआ, इसकी छानबीन की जाएगी। ध्यान रहें ये टीम आतंक विरोधी कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेगी। बस अपनी रिपोर्ट बांग्लादेश सरकार और भारत सरकार को देगी। इसके जरिए जांच में काफी मदद मिलेगी।
आपको ये बता दें देश में जहां कहीं भी विस्फोट होता वहां पर छानबीन करने के लिए एनएसजी की टीम जाती है। एनएसजी के पास दुनियाभर में हुए बम विस्फोट का रिकार्ड भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं