विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

ज़ाकिर नाइक के एनजीओ IRF के 12 परिसरों पर छापेमारी, एनआईए ने 12 लाख रुपये जब्त किए

ज़ाकिर नाइक के एनजीओ IRF के 12 परिसरों पर छापेमारी, एनआईए ने 12 लाख रुपये जब्त किए
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने शनिवार को इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के प्रमुख कार्यालय सहित 12 परिसरों में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के भंडारण सहित 12 लाख रूपया नकदी और दस्तावेज, फाइल बरामद किया.

एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एनआईए ने आईआरएफ के संस्थापक, अध्यक्ष और विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक और उनके सहयोगियों के खिलाफ शत्रुता को बढ़ावा देने और अपने सार्वजनिक भाषणों और विभिन्न मंचों पर व्याख्यानों के जरिए धार्मिक समूहों के बीच घृणा फैलाने का मामला दर्ज किया है.

बयान के मुताबिक, नाईक और उसके सहयोगी मुस्लिम युवकों और आतंकवादियों को उकसाने और भारत एवं विदेश में गैरकानूनी गतिविधियों एवं आतंकवादी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाकिर नाइक, जाकिर नाइक एनजीओ, आईआरएफ, एनआईए, Zakir Naik, IRF, Islamic Research Foundation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com