विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

पीएम मोदी ने ली मंत्रियों की क्लास, बोले- 'समयसीमा में पूरी हों परियोजनाएं'

पीएम मोदी ने ली मंत्रियों की क्लास, बोले- 'समयसीमा में पूरी हों परियोजनाएं'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपनी मंत्रिपरिषद को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए तथा सरकार की उपलब्धियों का सही से प्रचार किया जाए।

मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने में विशेष रूप से समय सीमा का ध्यान रखा जाए और इसमें किसी भी कीमत पर देरी न हो। उन्होंने कहा कि जब सरकार एक योजना की घोषणा करती है तो इससे लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं।

समझा जाता है कि उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा, 'लोग परिणाम पर नजर रखते हैं। लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमें समय सीमा नहीं गंवानी चाहिए।' जब कुछ मंत्रियों ने कहा कि व्यापक प्रचार के कारण पिछली यूपीए सरकार की योजनाएं अब भी लोगों के जेहन में ताजा हैं, तो पीएम मोदी ने कहा कि यदि मंत्री ठोस प्रस्ताव देते हैं तो सरकार बिलबोर्ड के जरिए उसकी उपलब्धियों को भी प्रमुखता से पेश कर सकती है।

जब एक मंत्री अपने मंत्रालय द्वारा किए गए कामों का बखान करने लगे तो पीएम ने कहा कि जब मुझे आपकी उपलब्धियों का पता नहीं तो आम आदमी को कैसे पता चलेगा। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री हषर्वर्धन भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मंत्रिपरिषद, परियोजना, PM Narendra Modi, Ministers, Deadline