नरेला:
दिल्ली के नरेला इलाके में लुटेरों ने एक शख्स को चाकू मारकर ना सिर्फ उसे लूटा बल्कि उसकी कार के स्टेयरिंग में हाथ बांधकर उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश की। उसकी किस्मत अच्छी थी कि लुटेरों के जाने के कुछ ही देर बाद पुलिस की एक गाड़ी वहां से गुजरी और पुलिसवालों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे तुरंत बाहर निकाल लिया लेकिन कार पूरी तरह जल गई। घायल व्यक्ति का नाम मनोज है और वो नरेला का ही रहने वाला है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर पर चाकू के दो घाव हैं और वो आग में भी झुलस गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेला, शख्स, जिंदा जलाया