विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

स्कूल से लौटते हुए रेलवे पटरी पर जा गिरा बच्चा, फिर जो हुआ उसे देख अटक जाएंगी सांसें

ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल से आ रहा एक बच्चा रेलवे की पटरी पर गिर जाता है, लेकिन तभी मसीहा बनकर एक शख्स वहां पहुंच जाता है.

स्कूल से लौटते हुए रेलवे पटरी पर जा गिरा बच्चा, फिर जो हुआ उसे देख अटक जाएंगी सांसें
रेल की पटरी पर गिरे बच्चे की जान बचाता शख्स.

कुछ लोग मसीहा बनकर आते हैं और किसी की जिंदगी बचा लेते हैं, ऐसे ही लोग सच्चे हीरो कहे जाते हैं. ऐसे ही एक रियल हीरो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने एक मासूम बच्चे की जान बचाकर न सिर्फ उसे जिंदगी दी, बल्कि उसकी मां को भी जिंदगी लौटा दी. ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूल से आ रहा एक बच्चा रेलवे की पटरी पर गिर जाता है, लेकिन तभी मसीहा बनकर एक शख्स वहां पहुंच जाता है.

यहां देखें वीडियो

ट्रेन के आने की ठीक पहले बच्चे को पटरियों से हटाया

ट्विटर पर जाहिद हसन नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में प्लेटफार्म पर एक महिला अपने बच्चे का हाथ पकड़ कर उसे ले जाती दिखती है. स्कूल यूनिफार्म में दिख रहा ये बच्चा, चलते-चलते रेलवे की पटरी के एकदम करीब पहुंच जाता है और फिर अचानक से प्लेटफार्म के नीचे पटरियों पर गिर जाता है. वीडियो देखने से लगता शायद बच्चे की मां देख नहीं सकती, इस वजह से वह बच्चे को बचाने के लिए पटरियों के पास नहीं जा पाती और दूर से ही उसे खींचने की कोशिश करती है, लेकिन ऐन मौके पर दूसरे ओर से दौड़ता हुआ एक शख्स वहां पहुंचता है और बच्चे को झट से उठाकर प्लेटफार्म पर चढ़ा देता, चंद सेकंड बाद ही तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरती है.

वीडियो देख जान अटक जाती है, अगर वो शख्स समय पर बच्चे को नहीं उठाता, तो शायद उसकी जान नहीं बच पाती. ट्विटर पर वीडियो को 11 हजार से अधिक बार देखा गया है और लोग कमेंट कर इस शख्स को मसीहा बता रहे हैं.

ये भी देखें- पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Video Of Child Fell On The Railway Track, Child Fell On The Railway Track, वायरल वीडियो, Helping Hand, Viral Video, Railway Track, Railway Track Accidents, Man Saves His Life, Man Saves School Kid Life, Man Saves Kid Life, रेलवे पटरी पर गिरा बच्चा, शख्स ने बचाई बच्चे की जान, Amazing Video, Trending Video, Shocking Video, Heart Stopping Moment, Heart Breaking Video, वायरल खबर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com