विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

गरीब बुजुर्ग को बच्ची ने पिलाया पानी, पिता ने इस तरह दिखाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

महज 19 सेकंड के इस वीडियो में एक एक छोटी सी बच्ची गरीब बुजुर्ग को जिस तरह से पानी पिला रही है, उसे देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा.

गरीब बुजुर्ग को बच्ची ने पिलाया पानी, पिता ने इस तरह दिखाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
बच्ची ने बुजुर्ग शख्स को पिलाया पानी.

Girl Give Water To Old Man Sitting Roadside: कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उनका मन साफ होता है. यही वजह है कि वो कभी किसी की मदद करने से पहले नहीं सोचते और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं. आपने अपने आस-पास कभी न कभी इस तरह के तमाम उदाहरण देखे होंगे, जिन्होंने किसी अनजान व्यक्ति की मदद की हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची गरीब बुजुर्ग को जिस तरह से पानी पिला रही है, उसे देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ZahidHa68 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग शख्स को बोटल के जरिये पानी पिलाती नजर आ रही है. वीडियो देख चुके यूजर्स कह रहे हैं कि, सबको बच्ची से सीख लेनी चाहिए. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इस बच्ची के पास जो नैतिक मूल्य हैं, वो सभी पैरेंट्स को अपने बच्चों को सिखाना चाहिए.'

वीडियो की शुरुआत में सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा नजर आता है, जो कुछ सामान बेच रहा होता. बुजुर्ग के कांपते हाथों से आप समझ ही सकते हैं कि, उनकी हालत कैसी है. इस बीच एक बच्ची वहां आती है और बोतल का ढक्कन खोल बुजुर्ग को पानी पिलाने लगती है, तभी वहां बच्ची का पिता पहुंचता है, जो बच्ची को गोद में उठाकर वहां से ले जाता है. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बच्ची कितनी नेकदिल है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे सबको सीखना चाहिए.'

ये भी देखें- तमन्ना, वाणी और फातिमा एक साथ हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Little Girl Helps Elderly Man Drink Water, Little Girl, Little Girl Video, Little Girl Adorable Video, Kid Adorable Video, Kid Amazing Video, Heart Touching Video, Amazing, Little Girl Helps Elderly Man, Viral Video, Little Girl Video, Girl Helps Drink Water, Heartwarming Video, Girl Give Water To Old Man, बच्ची ने बुजुर्ग शख्स को पिलाया पानी, पानी, बच्ची ने पिलाया पानी, सोशल मीडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com