यह ख़बर 23 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में महिला पत्रकार से गैंगरेप : केंद्र ने मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मांगी

मुंबई में गैंगरेप की वारदात वाली जगह का मुआयना करती पुलिस

खास बातें

  • मुंबई में गुरुवार रात एक महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को दुखद एवं त्रासदीपूर्ण घटना करार देते हुए केंद्र ने नए कड़े कानून के तहत मामला चलाने को कहा है।
नई दिल्ली:

मुंबई में गुरुवार रात एक महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को दुखद एवं त्रासदीपूर्ण घटना करार देते हुए केंद्र ने नए कड़े कानून के तहत मामला चलाने को कहा है। साथ ही केंद्र ने मुंबई पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, मुंबई में महिला फोटो पत्रकार से जुड़ी घटना अत्यंत दुखद और त्रासद है। हमने मुंबई पुलिस से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा, हमने राज्य प्रशासन एवं मुंबई पुलिस से कहा है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कड़ा दंड दिया जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिंह ने कहा कि हमने नए कड़े कानून के तहत मामला चलाने को कहा है। गौरतलब है कि यह महिला फोटो पत्रकार अपने मित्र के साथ शाम के समय फोटो खींचने के लिए लोअर परेल स्थित शक्ति मिल्स इलाके में गई थी, जहां आरोपियों ने पीड़िता के मित्र को बांध दिया और युवती से बलात्कार किया।