महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना सामने आई है. मुंबई पुलिस ने शनिवार को कहा कि दो नाबालिग लड़कों पर तीन साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने का आरोप है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग आरोपी बच्ची के परिवार से परिचित हैं.
कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, "एक महिला की ओर से शिकायत मिली थी कि दो नाबालिग लड़कों ने उसकी तीन साल की बेटे के साथ गैंगरेप किया है. उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से सुधार गृह भेजा गया है." पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बच्ची के परिवार से परिचित थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं