विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

तृणमूल से भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय कोलकाता पहुंचे     

रॉय अपने समर्थकों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकले.

तृणमूल से भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय कोलकाता पहुंचे     
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर मुकुल रॉय का स्वागत किया.
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर किया रॉय का स्वागत
  • तीन नवंबर को भाजपा में शामिल हुए थे मुकुल रॉय
  • 25 सितंबर को मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के तीन दिन बाद सोमवार को नई दिल्ली से कोलकाता लौट गए. रॉय अपने समर्थकों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकले.

यह भी पढ़ें : तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए मुकुल रॉय को मिली 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा

रॉय का स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे पर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां से रॉय सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक रॉय ने वैचारिक मतभेदों का हवाला देते हुए 25 सितंबर को पार्टी छोड़ दी थी और 11 अक्टूबर को राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

VIDEO: तृणमूल के मुकुल रॉय बीजेपी में हुए शामिल


वह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में तीन नवंबर को भाजपा में शामिल हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com