कोलकाता : प्रसिद्ध मोकैंबो रेस्‍टोरेंट को 'रेसिस्‍ट' कहने वाला फेसबुक पोस्‍ट हुआ वायरल

कोलकाता : प्रसिद्ध मोकैंबो रेस्‍टोरेंट को 'रेसिस्‍ट' कहने वाला फेसबुक पोस्‍ट हुआ वायरल

खास बातें

  • एक महिला के ड्राइवर को यहां डिनर नहीं करने दिया गया
  • गंदे कपड़े पहने होने के कारण ऐसा किया गया
  • इस पोस्‍ट पर अब तक 10 हजार से अधिक रिएक्‍शन हो चुके
कोलकाता:

पार्क स्‍ट्रीट के किनारे स्थित 60 साल पुराना मोकैंबो रेस्‍टोरेंट अपनी खास पहचान रखता है. लेकिन अब इस प्रसिद्ध रेस्‍टोरेंट पर एक महिला ने 'रेसिस्‍ट' होने का आरोप मढ़ा है. दरअसल इस शहर में आईं दिलशान हेमनानी का कहना है कि शुक्रवार शाम को उनके ड्राइवर को यहां डिनर नहीं करने दिया गया.

अपने फेसबुक पोस्‍ट पर इस महिला ने पूरी घटना के बारे में लिखा है. उसके बाद से सोशल मीडिया पर यह पोस्‍ट वायरल हो चुका है और अब तक इस पर 10 हजार रिएक्‍शन, 16 हजार शेयर और तीन हजार से अधिक कमेंट हो चुके हैं.  

उन्‍होंने अपने फेसबुक पोस्‍ट पर लिखा, ''हम कितने खोखले और अमानवीय हो चुके हैं.'' उन्‍होंने लिखा कि दरअसल पिछले एक सप्‍ताह से उनकी गाड़ी ड्राइव कर रहे ड्राइवर मनीष और वह जब रेस्‍टोरेंट में टेबल के लिए कतार में लगे थे तो उन्‍होंने देखा कि बाद के लोगों को पहले अंदर डिनर के लिए जाने दिया जा रहा था लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा था. पूछने पर पहले तो स्‍टाफ ने आनाकानी की लेकिन बाद में जब वजह बताईं तो वह हतप्रभ रह गईं.

एक स्‍टाफ ने कथित रूप से हेमनानी से कहा, ''मैडम, उस व्‍यक्ति ने सही ढंग से कपड़े नहीं पहने हैं.'' बाद में कुछ ड्रेस कोड पर बहस करने लगे और एक ने कथित रूप से कहा, ''उसने शराब पी रखी है.''

इस फेसबुक पोस्‍ट पर टिप्‍पणी के लिए हेमनानी से संपर्क नहीं किया जा सका. लेकिन मोकैंबो रेस्‍टोरेंट के मालिक सिद्धार्थ कोठारी ने कहा, ''उसने साफ-सुथरे कपड़े नहीं पहने थे...लोग शॉर्ट्स और स्लिपर में हमेशा आते हैं लेकिन यदि कोई अतिथि साफ-सुथरा नहीं है तो अन्‍य लोग शिकायत कर सकते हैं. ड्राइवर, घरेलू सहायक अक्‍सर अपने मालिकों के साथ आते हैं. यह कोई मुद्दा नहीं है.''

हालांकि इस फेसबुक पोस्‍ट से वाकिफ यहां खाने वाले कई लोगों ने रेस्‍टोरेंट का बचाव किया. बिजनेसमैन सुदीप्‍तो राव ने कहा, ''यदि मैं मैला-कुचैला और गंदा दिखूंगा तो मुझे भी मना किया जा सकता है.'' उनकी सहयोगी सोहिनी मोक्‍क्षा ने जोड़ा कि ''अंदर प्रवेश देने का अधिकार रेस्‍टोरेंट के पास रिजर्व होता है.''

लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों में आक्रोश ध्‍यान आकर्षित करता है. सिद्धार्थ रोड्रिग्‍स, संदीपन बनर्जी, पिनाकी बनर्जी जैसे सैकड़ों लोग ''बॉयकाट मोकैंबो'' सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं.

साइबर जगत से बाहर भी लोगों में इसको लेकर गुस्‍सा दिख रहा है. फूड ब्‍लॉगर पूर्णा बनर्जी का कहना है, ''मैंने बहुत खराब और गंदे कपड़े पहने लोगों को इस रेस्‍टारेंट में दाखिल होते देखा है. सो इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चल सकती. यह बहुत ही पक्षपातपूर्ण रवैया है. बेहद उदार और दिल से अपनाने वाले शहर कोलकाता में ऐसा होना बेहद शर्मनाक है.''


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com