विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

दिल्ली : स्कूटी को टक्कर मारने वाले मर्सिडीज चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली : स्कूटी को टक्कर मारने वाले मर्सिडीज चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मर्सिडीज ने मारी स्कूटी को टक्कर
नई दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके के मर्सिडीज हिट एंड रन मामले की संलिप्तता में पुलिस ने 27 साल के एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया है. इस दुर्घटना में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने युवक को राजौरी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि कारोबारी युवक ने दुर्घटना के समय शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया कि, जब यह दुर्घटना हुई, तक आरोपी अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए जा रहा था. उन्होंने बताया कि दुर्घटना 5 मार्च की है. दुर्घटना में मारा गया युवक अतुल अरोड़ा उस समय अपनी स्कूटर से एक समारोह से वापस घर लौट रहा था, कि तभी मर्सिडीज ने उसके स्कूटर को टक्कर मार दी. दुर्घटना से युवक हवा में उछल गया और उसके सिर पर अनेक गंभीर चोटें आईं.

पुलिस को दुर्घटना स्थल से कार का लोगो और ग्रिल बरामद हुआ था, जिससे पुलिस को पता चला कि स्कूटर की टक्कर किसी बड़ी कार से हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मर्सिडीज हिट एंड रन, दिल्ली, अतुल अरोड़ा, Mercedes Hit And Run, Delhi, Atul Arora
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com