![चुनाव में हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक, कार्यकर्ताओं ने नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें -VIDEO चुनाव में हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक, कार्यकर्ताओं ने नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें -VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2019-06/ipddosng_amrawati-bsp-sandeep-tajne-beaten-by-party-workers-maharashtra_625x300_17_June_19.jpg?downsize=773:435)
महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने के बाद मारपीट हुई और उन्होंने एक नेता को न सिर्फ मारा बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए.
अमरावती में बसपा (BSP) कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक रखी गई थी. बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी संदीप ताजने सहित अन्य बड़े नेता भी आए थे.कार्यकर्ताओं ने विधान परिषद और लोकसभा चुनाव में पार्टी नेताओं पर पैसे खाने का आरोप लगाया.
आरोप-प्रत्यारोप के बाद बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई.
और पिट गये नेताजी..अमरावती में बीएसपी की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं कुछ इस तरहं फूटा गुस्सा। pic.twitter.com/R1Pr5llYXP
— sunilkumar singh (@sunilcredible) June 17, 2019
नाराज कार्यकर्ताओं ने नेताओं की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट के वीडियो में नेता जी किसी तरह से जान बचाकर भागते दिख रहे हैं. हालांकि इस कोशिश में उनकी शर्ट फट गई.
VIDEO : बीएसपी क्या खुद को तौलना चाहती है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं