विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

नौसेना का मुख्यालय मुंबई, गोवा अथवा विशाखापत्तनम में होना चाहिए : पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि भारतीय नौसेना का मुख्यालय दिल्ली की बजाए मुंबई, गोवा अथवा विशाखापत्तनम में होना चाहिए.

नौसेना का मुख्यालय मुंबई, गोवा अथवा विशाखापत्तनम में होना चाहिए : पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पणजी:

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि भारतीय नौसेना का मुख्यालय दिल्ली की बजाए मुंबई, गोवा अथवा विशाखापत्तनम में होना चाहिए जहां समुद्र है. पर्रिकर ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, ‘मैं नौसेना के बारे में एक बात नहीं समझ पाया हूं और मैने सभी नौसेना अधिकारियों से पूछा है कि आप दिल्ली में बैठने पर जोर क्यों देते हो जहां समुद्र नहीं है.’ 

यह भी पढ़ें: बतौर रक्षामंत्री कोशिश की कि कम से कम जिंदगियों को ही नुकसान हो : मनोहर पर्रिकर

उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से मानना है कि नौसेना का मुख्यालय मुंबई, गोवा अथवा विशाखापत्तनम अथवा किसी अन्य स्थान पर होना चाहिए था न कि दिल्ली में.

VIDEO: पर्रिकर ने कहा- कांग्रेस विधायक अपने ही नेताओं की हरकतों से परेशान​
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, ‘तट ही वह क्षेत्र है जहां से नौसेना का संचालन होता है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: