
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी बनने के लिए मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी के रहने वाले महिमाराम पाटीदार (54) को चिट्ठी लिखकर बधाई दी है. इस पर पाटीदार ने खुशी जाहिर की है. कुक्षी में घड़ी सुधारने का काम करने वाले महिमाराम पाटीदार ने शनिवार को बताया, ‘‘तीन महीने पहले आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ौदा में मेरे हृदय की बाईपास सर्जरी हुई थी. मुझे इसके लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ा.
इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर करीब डेढ़ महीने पहले धन्यवाद दिया था. इसका जवाब मोदीजी ने 26 जुलाई को पत्र लिखकर मुझे दिया है.'' उन्होंने कहा, ‘इसमें मोदीजी ने मुझे आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी बनने की बधाई दी है. इससे मैं बहुत खुश हूं.'
VIDEO: स्वतंत्रता दिवस के मौके पीएम मोदी का लालकिले से संबोधन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं