विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस से किनारा कर सकती हैं CM ममता बनर्जी, वक्ताओं की लिस्ट में नहीं है नाम  

टीएसमी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, "आपने हमारी मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्या बुलाया है जब आपको इतना डर लगता है कि आप उनको बोलने नहीं दे सकते हैं."

PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस से किनारा कर सकती हैं CM ममता बनर्जी, वक्ताओं की लिस्ट में नहीं है नाम  
वक्ताओं की लिस्ट में नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम (फाइल फोटो)
कोलकाता:

देश में तेजी से फैल रही कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए और लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  (Mamta Banerjee) इस बैठक से किनारा कर सकती है क्योंकि कहा जा रहा है कि जिन छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आज अपनी बात पीएम मोदी के सामने रखनी है, उस सूची में ममता बनर्जी का नाम नहीं है. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह सूची जारी की थी.  

टीएसमी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, "आपने हमारी मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्या बुलाया है जब आपको इतना डर लगता है कि आप उनको बोलने नहीं दे सकते हैं."

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली एक डिजिटल बैठक में भाग लेने को लेकर असमंजस बरकरार हैं क्योंकि ऐसी खबर है कि राज्य को बैठक में अपनी बात रखने वाले राज्यों की सूची में नहीं रखा गया है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार से मुख्यमंत्रियों के साथ दो दिवसीय विचार-विमर्श कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि बनर्जी बैठक में भाग लेंगी या राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इसके बारे में अभी भी कोई फैसला नहीं किया गया है. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बैठक में भाग लेने की क्या आवश्यकता है अगर आपको बोलने की अनुमति ही नहीं है... मुख्यमंत्री ने अभी भी प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने को लेकर फैसला नहीं लिया हैं.''

टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल को आमंत्रित किया गया है, लेकिन राज्य को बैठक में अपनी बात रखने वाले राज्यों की सूची में नहीं रखा गया है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com