महाराष्ट्र की कामगार संघटना संयुक्त कृति समिति ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. गुरुवार को पूरे राज्य में किसानों के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा. तकरीबन सभी 36 जिलों और तहसीलों में मोर्चे निकाले जाएंगे.
कामगार संघटना संयुक्त कृति समिति का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून सिर्फ किसान विरोधी कानून नहीं हैं बल्कि इनकी वजह से APMC मार्केट खत्म होगा और FCI के गोदाम खत्म होंगे. मतलब मजदूरों का काम भी खत्म होगा. समिति ने कहा है कि गुरुवार से सभी मजदूर बैच लगाकर काम करेंगे. इसमें किसान विरोधी कानून रद्द करने की मांग होगी.
गौरतलब है केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में उत्तर भारत के किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसमें पंजाब और हरियाणा के किसान बड़ी संख्या में शामिल हैं. आंदोलनकारी किसानों ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार यदि इन कानूनों को वापस नहीं लेगी तो वे दिल्ली ब्लॉक कर देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं