विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

महाराष्ट्र : यवतमाल के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के ख़िलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : यवतमाल के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के ख़िलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर...
मुंबई: महाराष्ट्र में यवतमाल ज़िले के ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी के ख़िलाफ पुलिस ने महिला डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की शिकायत पर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया है। डॉक्टर केज़ेड राठौड़ के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और 354(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डॉक्टर राठौड़ के मातहत काम करने वाली 8 महिलाओं ने अभी तक शिकायत दर्ज कराई हैं, जिनमें से दो शिकायतों पर पुलिस ने डॉक्टर राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है, बाकी की 6 शिकायतों पर फिलहाल जांच चल रही है।

डीएसपी राहुल मदने ने कहा डीएचओ के खिलाफ उनके स्‍टाफ ने शिकायत दी है, जिसे आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि डॉक्टर राठौड़ उन्हें घर बुलाकर उनसे अश्लील बातें करता था। साथ ही उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था।

स्वास्थ्य कर्मियों के संगठन ने आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। स्वास्थ्यकर्मी संगठन के सचिव अशोक जयसिंगपुरे ने कहा कि 'डॉक्‍टर राठौड़ के खिलाफ स्‍टाफ ने जो आरोप लगाए हैं, वो बहुत गंभीर हैं। उनमें रोष है। राठौड़ का तत्काल निलंबन हो, ये हमारी मांग है। शिकायत में आया है कि वो शारीरिक शोषण के लिए पहले दबाव देते थे। कर्मचारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास पांच दिन पहले शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी डॉक्टर केजेड राठौड़ फरार है और पुलिस उन्‍हें ढूंढने में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, यवतमाल, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी, शारीरिक शोषण, डॉ. के ज़ेड राठौड़, Maharashtra, Yavatmal, District Health Officer, Molestation, Dr KZ Rathod