महाराष्ट्र: अफगानिस्तान से आयात की गई तेल की कैन से 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद

पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त की गई 3,000 किलो हेरोइन के मामले की तरह ही इस मामले में भी यह खेप अफगानिस्तान से आयात की गई है.

महाराष्ट्र: अफगानिस्तान से आयात की गई तेल की कैन से 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद

महाराष्ट्र: अफगानिस्तान से आयात की गई हेरोइन बरामद. (फाइल फोटो)

मुंबई:

राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक कंटेनर ये 25.45 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

डीआरआई के बयान के मुताबिक, पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त की गई 3,000 किलो हेरोइन के मामले की तरह ही इस मामले में भी यह खेप अफगानिस्तान से आयात की गई है.

बयान के मुताबिक, ऐसा संभवत: पहली बार है जब इस खेप को तेल की कैनों में छिपाकर लाया गया.

डीआरआई के मुताबिक, इस कंटेनर को कंधार से आयात किया गया था जिसे दक्षिण मुंबई स्थित मस्जिद बंदर के एक कंपनी के पते पर मंगाया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ेंः



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)