विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

फोन टैपिंग डेटा लीक मामला : CBI निदेशक सुबोध जायसवाल को मुंबई पुलिस ने किया तलब

पुलिस ने कहा है कि समन ई-मेल के जरिए भेजा गया है, जिसमें उन्हें अगले गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है

फोन टैपिंग डेटा लीक मामला : CBI निदेशक सुबोध जायसवाल को मुंबई पुलिस ने किया तलब
सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल (फाइल फोटो).
मुंबई:

फोन टैपिंग डेटा लीक मामले में सीबीआई निदेशक सुबोध जायसवाल को समन भेजा गया है. सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने तलब किया है. पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र के खुफिया विभाग के तबादलों और पोस्टिंग का डेटा लीक होने के मामले में तलब किया गया है. इस मामले से एक राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था. इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि समन ई-मेल के जरिए भेजा गया है. उन्हें अगले गुरुवार यानी 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है. उन्हें साइबर सेल में अपने बयान दर्ज कराने होंगे.

यह मामला आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला द्वारा महाराष्ट्र में पुलिस तबादलों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में तैयार की गई एक रिपोर्ट के "लीक" होने से संबंधित है. तब वे राज्य के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं. जायसवाल इस दौरान पुलिस महानिदेशक थे. आरोप था कि जांच के दौरान वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के फोन अवैध रूप से टैप किए गए और रिपोर्ट जानबूझकर लीक की गई. लेकिन साइबर सेल द्वारा इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में शुक्ला या किसी अन्य अधिकारी का नाम नहीं है.

महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी जायसवाल को इस साल मई में दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

जायसवाल मुंबई पुलिस में शीर्ष पद पर रहे हैं. बाद में इस साल की शुरुआत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाए जाने से पहले वे महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com