मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम के आलोट विकासखंड के ग्राम तालोद में एक टीचर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आपत्तिजनिक टिप्पणी करने पर सस्पेंड कर दिया गया था. टीचर ने राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. हालांकि, बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने टीचर को बहाल करने के निर्देश दे दिए. CM कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस आलोचना करने वालों को माफ कर देती है. हालांकि उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए किया गया आचरण सिविल सेवा नियमों के विपरीत है.
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मंगलवार को अपने बयान में कहा, ‘मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि रतलाम के आलोट विकासखंड के ग्राम तालोद में एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बालेश्वर पाटीदार को राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते निलंबित कर दिया गया है. शासकीय सेवा में रहते यह आचरण सिविल सेवा नियमों के विपरीत है.'
राहुल गांधी और कमलनाथ की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर, पुलिस ने दर्ज किया मामला
उन्होंने कहा कि इसके पहले मेरे खिलाफ भी जबलपुर के एक शिक्षक ने डाकू शब्द का इस्तेमाल किया था. उन पर भी इसी तरह की कार्यवाही की गयी थी. लेकिन मैंने उन्हें माफ कर बहाल करने का निर्देश दिया था. बता दें, मुख्यमंत्री ने 14 जनवरी को जबलपुर के एक शिक्षक को भी अपने खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी के कारण हुए निलंबन को रद्द कर बहाल करने के निर्देश दिये थे.
राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ FB पर पोस्ट लिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस
कमलनाथ ने यह कदम ऐसे मौके पर उठाया है जब मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने पर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सोमवार को तमिलनाडु में एमडीएमके के कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बंगाल और उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं.
VIDEO- रक्षा मंत्री पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को महिला आयोग का नोटिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं