
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
कुछ महीने पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 31 वर्षीय व्यक्ति का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 10 घंटे चली सर्जरी के दौरान सफल फेफड़ा प्रत्यारोपण किया गया. अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.अस्पताल प्रशासन के एक बयान के अनुसार उत्तर भारत में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पहली बार किसी व्यक्ति का ऐसा ऑपरेशन किया गया है.
बयान के अनुसार अंग प्राप्तकर्ता उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है और वह गंभीर फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित था. दान किए गए फेफड़े जयपुर की 42 वर्षीय एक महिला के थे, जिन्हें हाल में एक सड़क दुर्घटना में सिर में घातक चोट आई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं