विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2021

कृषि कानून: सिंघू बॉर्डर पर पहुंचीं शहीद भगत सिंह की भांजी गुरदीप, कहा-सरकार को हमारी बात माननी ही होगी

गुरदीप कौर ने कहा, 'सबसे पहले NDTV का शुक्रिया, एक आपका ही चैनल है जो सही खबर दिखाता है. हम आंदोलन में इसलिए आये हैं क्योंकि हम ये दिखाना चाहते हैं कि महिलाएं भी आंदोलन में हर तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.'

कृषि कानून: सिंघू बॉर्डर पर पहुंचीं शहीद भगत सिंह की भांजी गुरदीप, कहा-सरकार को हमारी बात माननी ही होगी
कृषि कानूनों को निरस्‍त करने की मांग लेकर किसान आंदोलनरत हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

Kisan Aandolan: कृषि कानूनों (Farm laws) को निरस्‍त करने के मुद्दे पर देशभर के किसान 50 से अधिक दिनों से राजधानी दिल्‍ली में आंदोलनरत हैं. दिल्ली की सीमाओं पर आज किसान महिला दिवस (Kisan Mahila Diwas) मनाया जा रहा है .इस मौके पर अलग अलग राज्यों से छात्राएं, डॉक्टर, प्रोफेसर और किसान परिवार से जुड़ी महिलाएं आंदोलन में शरीक होने के लिए पहुंची हैं. शहीदे आजम भगत सिंह की भांजी गुरदीप कौर (Gurdeep Kaur) भी सोमवार को सिंघू बॉर्डर पहुंचीं. गुरदीप ने कहा, 'सबसे पहले NDTV का शुक्रिया, एक आपका ही चैनल है जो सही खबर दिखाता है. हम आंदोलन में इसलिए आये हैं क्योंकि हम ये दिखाना चाहते हैं कि महिलाएं भी आंदोलन में हर तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.' उन्‍होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की, उससे दुख हुआ. हम ये बताना चाहते हैं कि हम शारीरिक रूप से कमजोर नही हैं. सरकार को हमारी बात माननी ही पड़ेगी. सरकार को जनता चुनती है, फिर सरकार किसके लिए काम कर रही है.'

VIDEO : किसानों से 10वें दौर की वार्ता से पहले ट्रेन में सिख समुदाय के लोगों के साथ लंच करते दिखे कृषि मंत्री 

किसान महिला दिवस पर बॉलीवड अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) भी सिंघू बॉर्डर पहुंचीं. किसान महिला दिवस की खास बात ये हैं कि मंच के संचालन से लेकर, उसकी सुरक्षा में आज केवल महिलाएं ड्यूटी कर रही हैं. यही नहीं, मंच से महिलाएं ही बोल रही हैं और और उनको सुनने वाली महिलाएं ही हैं.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी को तीन कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

क्या रुकेगी 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली? SC ने दिल्ली पुलिस से कहा- आप कानून के हिसाब से कार्रवाई करें

शीर्ष अदालत ने इस मामले में गतिरोध को समाप्त करने के लिये एक समिति समिति का गठन किया था लेकिन किसान संगठनों ने इस समिति को सरकार समर्थक बताया है और साफ कहा है कि वे सरकार से तो बारबार चर्चा को तैयार हैं लेकिन समिति के समक्ष नहीं जाएगा.  किसानों का कहना है कि समिति के सदस्‍य पहले ही सरकार के कृषि कानूनों के पक्ष में राय दे चुके हैं. कृषि कानूनों पर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार को हुई नौवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. सरकार तीनों कानून रद्द करने के बजाय इनमें संशोधन पर जोर दे रही है जबकि किसानों का साफ कहना है कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे. 

किसान आंदोलन: मंच से लेकर सुरक्षा तक सिर्फ महिलाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com