विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

जेठमलानी ने की एएमयू के अल्पसंख्यक संस्थान दर्जा बहाली मामले की मुफ्त पैरवी की पेशकश

जेठमलानी ने की एएमयू के अल्पसंख्यक संस्थान दर्जा बहाली मामले की मुफ्त पैरवी की पेशकश
राम जेठमलानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बहाली संबंधी मामले की मुफ्त पैरवी की पेशकश की है।

एएमयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेठमलानी ने कहा है कि वह विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बहाल करने के आदेश देने के आग्रह वाले मुकदमे की उच्चतम न्यायालय में मुफ्त पैरवी करेंगे। एएमयू उनकी इस पेशकश का स्वागत करती है।

एएमयू के इस मामले की सुनवाई आगामी चार अप्रैल को होगी। फिलहाल इसकी पैरवी मशहूर वकील हरीश साल्वे कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे से संबंधित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 27 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारतीय विधि संस्थान में आयोजित की जाएगी।

आयोजकों द्वारा जारी बयान के मुताबिक ‘वॉइस ऑफ हयूमैनिटी’ नामक संस्थान द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व प्रधान न्यायाधीश ए.एम.अहमदी करेंगे। जेठमलानी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com