
1. यूपी के मैनपुरी में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 16 की मौत और 12 घायल, 3 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मैनपुरी में तेज रफ्तार बस पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं और तीन की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था, तभी बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिसके बाद बस पलट गई. बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट के लिए बुधवार की सुबह से मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर भाजपा के बी एन प्रहलाद और कांग्रेस की सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस यहां पर बढ़त में दिख रही है. बता दें कि यहां पर 11 जून को मतदान हुआ था. कर्नाटक विधानसभा के लिये 12 मई को प्रदेश भर में चुनाव कराये गये थे. हालांकि भाजपा प्रत्याशी बी एन विजयकुमार के निधन के बाद जयनगर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. विजयकुमार इस सीट से विधायक थे.

कैबिनेट के तीन मंत्रियों समेत एलजी के दफ्तर में मुख्यमंत्री केजरीवाल का धरना जारी है. सीएम ने एलजी ऑफिस से ही वीडियो जारी कर अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराया है, वहीं सत्येंद्र जैन का मंगलवार से अनशन जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकरता आज (बुधवार को) सीएम हाउस से एलजी हाउस तक 4 बजे मार्च निकालेंगे.
4. जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, बीएसएफ के 4 जवान शहीद, 3 घायल

5. पीएम मोदी ने किया विराट कोहली का चैलेंज पूरा, शेयर किया ये VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किए गए फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लेते हुए बुधवार को एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है और बल्कि राजनीतिक विरोधी को चुनौती भी दी है. इस वीडियो में पीएम मोदी एक्सरसाइज और योगा करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि कोहली ने 23 मई को एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और पीएम नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं