विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

इंडिगो विमान के एक यात्री ने की एमरजेंसी एग्ज़िट से निकलने की कोशिश, सहयात्री घायल

इंडिगो विमान के एक यात्री ने की एमरजेंसी एग्ज़िट से निकलने की कोशिश, सहयात्री घायल
  • इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने एमरजेंसी एग्ज़िट खोलने की कोशिश की
  • यह फ्लाइट मुंबई से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी
  • सुरक्षा में सेंध मारने की इस कोशिश के चलते यात्री के खिलाफ FIR दर्ज की गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुबंई से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तब हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने प्लेन के एमरजेंसी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की. यह घटना टेकऑफ से थोड़ी ही देर पहले की है. इस शख्स के पास बैठे सह-यात्री को चोटें भी आई हैं. मुंबई - चंडीगढ़ फ्लाइट में इस तरह सुरक्षा में सेंध मारने की कोशिश करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

हुआ यूं था कि प्लेन सुबह करीब 11 बजे रनवे पर आगे बढ़ रहा था जब सीट 12-सी पर बैठे शख्स ने कथित तौर पर जबरदस्ती एमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की और इस दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शूट्स को तुरंत खोल भी दिया. ऐसा करने के दौरान उसके पास बैठे सहयात्री को चोट भी लगी. इसके बाद करीब 176 यात्रियों से भरे इस विमान को दो घंटे के लिए रोक दिया गया. आरोपी यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया जो एयरपोर्ट सुरक्षा का काम देखती है.

इंडिगो ने जारी बयान में कहा है कि 'इस प्रक्रिया में 12ए सीट पर बैठे सह यात्री को चोटें आई हैं. एहितायत बरतते हुए कैप्टन ने ग्राउंड स्टाफ को तुरंत इस बारे में सूचना दी और टीम को मेडिकल सहायता और जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया.' एयरलाइन के मुताबिक घटना के तुरंत बाद पायलेट ने घोषणा की और इंजिन को बंद कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडिगो, मुंबई, चंडीगढ़, IndiGo, Mumbai, Chandigarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com