IAF ने ब्रिटेन में बहुपक्षीय अभ्यास में विमान न भेजने का किया फैसला

इस घोषणा से कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सेना ने कहा था कि वह अभ्यास के लिए पांच युद्धक विमानों को भेजेगा.

IAF ने ब्रिटेन में बहुपक्षीय अभ्यास में विमान न भेजने का किया फैसला

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन में संकट से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए अगले महीने ब्रिटेन में होने वाले बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में अपना विमान तैनात न करने का फैसला किया है. ‘कोबरा वॉरियर' नाम का यह अभ्यास ब्रिटेन के वडिंगटन में छह से 27 मार्च तक होना है.

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, ‘हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर भारतीय वायु सेना ने ब्रिटेन में कोबरा वॉरियर अभ्यास 2022 के लिए अपना विमान न तैनात करने का फैसला किया है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस घोषणा से कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सेना ने कहा था कि वह अभ्यास के लिए पांच युद्धक विमानों को भेजेगा. बहरहाल, भारतीय वायु सेना ने अभ्यास से हटने की वजहों का स्पष्ट रूप से जिक्र नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद यह फैसला लिया गया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)