विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2020

भारत-चीन हिंसक झड़प : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पूर्वी लद्दाख के हालात पर बड़ी बैठक, CDS बिपिन रावत मौजूद

भारत और चीन की सेनाओं के बीच सोमवार रात गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में सेना के एक कर्नल और दो जवानों की जान चली गई. इस झड़प में चीन को भी खासा नुकसान पहुंचा है.

भारत-चीन हिंसक झड़प : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पूर्वी लद्दाख के हालात पर बड़ी बैठक, CDS बिपिन रावत मौजूद
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत और चीन की सेनाओं के बीच सोमवार रात गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प सेना के एक कर्नल और दो जवानों की जान चली गई. इस झड़प में चीन को भी खासा नुकसान पहुंचा है. सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सीडीएस (CDS) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. चीन लगातार भारत से बैठक की मांग कर रहा है.

सरकारी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि गोली नहीं चली है. पत्थर और डंडों का इस्तेमाल किया गया है. दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधि तनाव को कम करने के लिए बैठक कर रहे हैं. 

चीन ने भारतीय सेना के जवानों पर उनके क्षेत्र में घुसपैठ का आरोप लगाया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने चीन की राजधानी बीजिंग में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार को भारतीय सेना ने दो बार सीमा पार की और चीनी सेना पर हमला किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई है. चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है. 

वीडियो: लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com