Coronavirus India Updates : भारत में सोमवार यानी 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 27,071 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 336 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 98,84,100 हो चुके हैं. वहीं, अब तक देश में कोरोना से कुल 1,43,355 मौतें हो चुकी हैं.
पिछले 24 घंटों में कुल 30,695 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में इस बीमारी से कुल 93,88,159 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना का रिकवरी रेट 94.98% चल रहा है, जो अब तक सबसे ज़्यादा है. देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 3.56% यानी 3,52,586 हैं, अब तक सबसे कम हैं. कोरोना का डेथ रेट 1.45% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 3.16% है. एक दिन में कोविड-19 के कुल 15,45,66,990 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, वहीं, पिछले 24 घंटों में 8,55,157 केस दर्ज किए गए हैं.
Video: कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं