उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के इरादे से एक मंदिर को कथित तौर पर अपवित्र करने के मामले में आज देशराज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान देशराज के रूप में हुई है।
पुलिस ने बुढाना थाना क्षेत्र के पारासोली स्थित मंदिर की मूर्ति और दूसरे सामान इस आरोपी के पास से बरामद किए हैं।
शर्मा और सिंह ने दावा किया कि देशराज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसने कहा है कि यह हरकत उसने इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के इरादे से की।
देशराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 195, 153 और 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में किसी संगठन के शामिल होने की आशंका के मद्देनजर भी उससे पूछताछ कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं