विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 06, 2022

अल कायदा के वीडियो ने साबित किया हिजाब विवाद के पीछे अदृश्‍य ताकतों का हाथ : कर्नाटक के मंत्री

जवाहिरी की ओर से मुस्‍कान खान की प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर ज्ञानेंद्र ने कहा, 'हम यह बात शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं .' 

Read Time: 3 mins
अल कायदा के वीडियो ने साबित किया हिजाब विवाद के पीछे अदृश्‍य ताकतों का हाथ : कर्नाटक के मंत्री
हिजाब के पक्ष में खड़े होने के लिए अल कायदा प्रमुख जवाहिरी ने मुस्‍कान खान की प्रशंसा की है
बेंगलुरू:

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को कहा कि हिजाब विवाद (Hijab row) और हिजाब के पक्ष में खड़े होकर 'अल्‍लाह-हू-अकबर' का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्‍कान खान (Muskaan Khan) की प्रशंसा करने संबंधी अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी (Al-Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) के वीडियो से साबित होता है कि इस विवाद के पीछे 'अदृश्‍य हाथ' है. उन्‍होंने कहा कि गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी घटनाक्रम पर नजर जमाए हुए हैं.  जवाहिरी की ओर से मुस्‍कान खान की प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर ज्ञानेंद्र ने कहा, 'हम यह बात शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं और हाईकोर्ट ने भी हिजाब पर फैसले में संभावना जताई है कि इस विवाद के पीछे कुछ अनदेखी ताकतें हो सकती है...अब तक साबित हो गया है क्‍योंकि अल कायदा के लोग अब वीडियो जारी कर रहे हैं.' 

उन्‍होंने कहा, 'ये चीजें कैसे हो रही हैं और इनके बीच क्‍या संबंध है. इन सभी बातों को पुलिस देख रही है..वे इसका पता लगाएंगे.' गौरतलब है कि फरवरी माह में जब हिजाब विवाद पूरे जोर पर था तो मांडया में भगवा शाल पहने स्‍टूडेंट ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री को लेकर मुस्‍कान खान को 'तंग' किया था.  इन स्‍टूडेंट ने जब "जय श्री राम" के नारे लगाए थे तो जवाब में मुस्‍कान ने जवाब में 'अल्‍लाह-हू-अकबर' की आवाज लगाई थी. बाद में कॉलेज प्रशासन ने दखल देते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया था.

आतंरिक मामलों पर एक आतंकी संगठन के बयान की आलोचना करते हुए राज्‍य के उच्‍च शिक्षा मंत्री सीएन अश्‍वथ नारायय ने कहा, 'संगठनों और उसके जुड़े लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' उन्‍हांने कहा कि राज्‍य सरकार किसी समुदाय की प्रथाओं के खिलाफ कोई कानून नहीं लाई है और यह केवल कानून का पालन कर रही थी.  

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;