यह ख़बर 22 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हिमाचल में 27 जून से भारी बारिश की सम्भावना

खास बातें

  • हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में फिर से भारी वर्षा हो सकती है। यह जानकारी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यहां दी।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में फिर से भारी वर्षा हो सकती है। यह जानकारी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यहां दी।

अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिन फंसे पर्यटकों को बचाने और बारिश से प्रभावित किन्नौर जिले में सड़कों को फिर से खोलने के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे।

स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, "27 जून से पूरे राज्य में भारी वर्षा हो सकती है।" उन्होंने कहा कि तबतक इस क्षेत्र में मानसून मंद रहेगा।

आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, लगभग 200 पर्यटक अभी भी सांगला, पूह, काजा, नाको और रेकोंग पेओ में फंसे हुए हैं, जो राज्य के बाकी हिस्से से कट गए हैं। लेकिन स्थानीय आतिथ्य उद्योग के सदस्यों का कहना है कि यह आंकड़ा 500 के पार हो सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फंसे हुए अधिकांश पर्यटक सांगला और चितकुल के बीच हैं। चितकुल चीन की सीमा से लगा ऐसा अंतिम गांव है, जहां वाहन जा सकते हैं।